IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 16 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। टीम की इस हार में खराब गेंदबाजी और फिल्डिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं इस हार के बाद टीम को और खासकर मैच में 5 नो बॉल डालने वाले अर्शदीप सिंह को कई दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में सुनील गावस्कर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।
सुनील गावस्कर ने अर्शदीप सिंह को लेकर कही ये बात
दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने 206 रन लुटाए। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल डाली। जिसमें से 5 नो बॉल अकेले अर्शदीप सिंह ने फेंकी। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन की वजह से ही भारत के हाथों हार लगी। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद पूर्व कोच सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए कहा,
‘बतौर पेशेवर खिलाड़ी, आप ऐसा नहीं कर सकते। हम अक्सर सुनते हैं कि खिलाड़ी कहते हैं कि आज चीजें हमारे बस में नहीं थी, मगर नो बॉल न फेंकना हमारे बस में ही है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है। नोबॉल न डालना बिल्कुल आपके बस में है।’
हमनें कुछ बेसिक गलतियां की- हार्दिक पांड्या
वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ‘हमें बैटिंग और बोलिंग पॉवरप्ले दोनों में ही निराशा हाथ लगी, हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। हमें कुछ गलतियां ऐसी की जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए थी। हमें मूल बातें सीखनी चाहिए जिसे हम नियंत्रित कर सकते है। आपका दिन जरूर बुरा हो सकता है लेकिन आप बेसिक से दूर नहीं जा सकते ऐसे हालात में ये बहुत कठिन होता है।
टीम इंडिया प्लेइंग-11
कप्तान, हार्दिक पंड्या, उपकप्तान, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका प्लेइंग-11
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका