---विज्ञापन---

‘रामलीला मैदान के पास जीरो ट्रैफिक…’, दिल्ली पुलिस के ट्वीट पर आई मजेदार कमेंट्स की बाढ़, सिराज ने भी दिया जवाब

Mohammed Siraj Reply Delhi Police Tweet Speed Challans: मोहम्मद सिराज ने रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अद्भुत गेंदबाजी की। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में सिराज […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 17, 2023 23:16
Share :
ind vs sl delhi police tweet on siraj speed challans funny comments viral
ind vs sl delhi police tweet on siraj speed challans funny comments viral

Mohammed Siraj Reply Delhi Police Tweet Speed Challans: मोहम्मद सिराज ने रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अद्भुत गेंदबाजी की। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में सिराज की सनसनीखेज गेंदबाजी देख दुनिया दंग रह गई। उनकी इस शानदार गेंदबाजी पर सोशल मीडिया बमबम है।

सिराज की इस शानदार गेंदबाजी के बीच दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट में लिखा- आज सिराज की स्पीड पर चालान नहीं कटेगा। दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट सामने आए हैं। वहीं सिराज ने खुद भी इस ट्वीट का जवाब दिया है।

सिराज ने लिखा- हाहा, धन्यवाद आपका। इसके साथ ही उन्होंने हंसने की इमोजी भी शेयर की।

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- लंका दहन आज ही कर दिया। वहीं एक यूजर ने लिखा- हास्य के साथ कर्तव्य की यह भावना पसंद है।

वहीं एक यूजर ने लिखा- राम लीला मैदान के पास जीरो ट्रैफिक की सूचना दी गई, क्योंकि टीम इंडिया ने कोलंबो में थोड़ा पहले लंका दहन किया था। वहीं एक ने लिखा- और श्रीलंका को लाल बत्ती पर झपकी लेते हुए पकड़ा गया। एक यूजर ने लिखा- दिल्ली पुलिस…आप लाजवाब हो।

बेहतरीन आउटस्विंग

सिराज की बॉलिंग में खास बात यह रही कि उन्होंने आज के मैच में बेहतरीन आउटस्विंग डाली। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिक पाना भी मुश्किल हो गया। बॉल कहां से आएगी और कहां जाएगी, ये समझना बल्लेबाजों के लिए टेड़ी खीर साबित हुआ। आखिरकार श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 6.1 ओवर में ही ये मैच 10 विकेट से जीत लिया। बहरहाल, वर्ल्ड कप से पहले सिराज की ये तूफानी गेंदबाजी देख भारत आ रहीं टीमें थोड़ी परेशान जरूर होंगी क्योंकि तेज गेंदबाज को भारतीय पिचों पर मदद मिलना तय है।

First published on: Sep 17, 2023 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें