---विज्ञापन---

IND vs SL: ‘हैरानी होगी…’, दासुन शनाका के आईपीएल खेलने पर लसिथ मलिंगा ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: दासुन शनाका, श्रीलंका को वो खिलाड़ी जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया है। पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में शनाका ने भारत के खिलाफ अपने देश के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, तो वहीं कुमार संगकारा को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 11:40
Share :
IND vs SL Dasun Shanaka Lasith Malinga
IND vs SL Dasun Shanaka Lasith Malinga

नई दिल्ली: दासुन शनाका, श्रीलंका को वो खिलाड़ी जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया है। पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में शनाका ने भारत के खिलाफ अपने देश के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, तो वहीं कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया। खास बात यह है कि शनाका आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उनके अनसोल्ड रहने और तूफानी बल्लेबाजी देख दुनिया दंग है।

लसिथ मलिंगा ने दिया ये बयान

श्रीलंका के पूर्व तूफानी गेंदबाज लसिथ मलिंगा शनाका की शानदार बल्लेबाजी देख खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। इसी के साथ उन्होंने शनाका को आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट न मिलने पर हैरानी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा- दासुन शनाका द्वारा पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन निश्चित रूप से खेल में सर्वश्रेष्ठ टी20 फिनिशरों में से एक है। श्रीलंका के लिए सबसे तेज़ T20I 50 स्कोर करने के लिए बधाई। मलिंगा ने आगे कहा- उनका हालिया प्रदर्शन चीख-चीखकर आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के बारे में बात कर रहा है और अगर वह जल्द ही किसी एक टीम से नहीं जुड़ते हैं तो मुझे हैरानी होगी।

और पढ़िए – Rajitha की तूफानी गेंद ने उड़ा डाला ईशान किशन का स्टंप, देखें Video

शनाका ने 22 गेंदों में ठोके नाबाद 56 रन

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दासुन शनाका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों के पैरों तले जमीन खिसका दी। उन्होंने महज 20 गेंदों में पचासा कूट सनसनी मचा दी। शनाका ने कुल 22 गेंदों में 2 चौके-6 छक्के ठोक 254.55 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन जड़े। इसी के साथ शनाका ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शनाका और मेंडिस की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 05, 2023 10:02 PM
संबंधित खबरें