Dunith Wellalage Dream Wicket Virat Kohli IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में 20 साल के गेंदबाज ने महफिल लूट ली। श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।
वेल्लालागे ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने रोहित शर्मा को 53, शुभमन गिल को 19, विराट कोहली को 3, केएल राहुल को 39 और हार्दिक पांड्या को 5 रन पर पवेलियन भेजा। वेल्लालागे ने भले ही 5 विकेट चटकाए, लेकिन उनका ड्रीम विकेट कौनसा रहा? इसके बारे में उन्होंने खुलासा किया है।
☝ Shubman Gill
☝ Virat Kohli
☝ Rohit SharmaA stunning spell from Dunith Wellalage sees India's top three back in the hut 🪄#INDvSL 📝: https://t.co/wrkCBdraLq pic.twitter.com/vOlTAJKSZT
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 12, 2023
Sri Lanka's young sensation finishes with a maiden five-for🤩#INDvSL📝: https://t.co/PCYHPHAr6B pic.twitter.com/dLKo0UrIJc
— ICC (@ICC) September 12, 2023
विराट कोहली थे ड्रीम विकेट
वेल्लालागे ने ईनिंग ब्रेक के दौरान कहा- मैं अपने कोचों और मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजी कोच का आभार। मैंने कुछ नॉर्मल वेरिएशन से गेंदबाजी करने की कोशिश की और रन नहीं दिए। इसके बाद वेल्लालागे ने अपने ड्रीम विकेट का खुलासा करते हुए कहा- मेरा ड्रीम विकेट विराट कोहली का विकेट था। वेल्लालागे ने आगे कहा- पिच आसान नहीं है, लेकिन हमारे पास भी अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है। हम अच्छी टक्कर देंगे।
कोलंबो में जन्मे हैं वेल्लालागे
20 साल के इस गेंदबाज की तुलना श्रीलंका के दिग्गज रंगना हेराथ से की जाती है। खास बात यह है कि वेल्लालागे कोलंबो में ही जन्मे थे और यहीं पर उन्होंने अपने नाम पहला 5 विकेट हॉल दर्ज किया। ऐस में उनके लिए ये उपलब्धि काफी खास बन गई। इससे पहले वेल्लालागे अफगानिस्तान की टीम को भी परेशान कर चुके हैं। उन्होंने अफगान टीम को एशिया कप से बाहर करने में भी योगदान दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में 36 रन देकर 2 विकेट निकाले थे।