Dunith Wellalage Record IND vs SL: श्रीलंका के 20 साल के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार गेंदबाजी से महफिल लूट ली है। भारत के खिलाफ मंगलवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में वेल्लालागे ने भारत के स्टार बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। उन्होंने भारतीय पारी की शानदार शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बोल्ड कर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया।
इसके बाद वेल्लालागे को रोकना मुश्किल हो गया। उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल और अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की बखिया उधेड़ डाली। एक से एक स्टार बल्लेबाज के वेल्लालागे की घातक गेंद पर बल्ला लगाने में भी पसीने छूटने लगे। इस युवा गेंदबाज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ये उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल था।
Maiden Five-fer Alert! 🙌 Dunith Wellalage was on fire today, delivering an incredible performance! 🔥#LankanLions #AsiaCup2023 #SLvIND pic.twitter.com/oSwR44qC2I
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2023
---विज्ञापन---
वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले श्रीलंका के सबसे युवा गेंदबाज बने वेल्लालागे
इसी के साथ वेल्लालागे ने इतिहास रच दिया। वह वनडे की एक ईनिंग 5 विकेट लेने वाले श्रीलंका के सबसे युवा गेंदबाज बन गए। साथ ही वह ऐसे सिर्फ चौथे श्रीलंकाई स्पिनर बन गए हैं जिसने भारत के खिलाफ पांच विकेट निकाले हैं। वेल्लालागे की धमाकेदार गेंदबाजी देख दुनिया दंग है।
Sri Lanka's young sensation finishes with a maiden five-for🤩#INDvSL📝: https://t.co/PCYHPHAr6B pic.twitter.com/dLKo0UrIJc
— ICC (@ICC) September 12, 2023
महज 20 साल के गेंदबाज का कमाल देख क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। वेल्लालागे ने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई में किया था। हालांकि उन्हें टेस्ट डेब्यू में एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन वनडे डेब्यू में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वेल्लालागे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लेकेले में वनडे डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। वेल्लालागे अब तक वनडे के 13 मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं।