---विज्ञापन---

IND vs SL: चहल की गेंद पर चकमा खा गए असलंका, शिवम मावी ने बाउंड्री पर लपका शानदार कैच, Video

IND vs SL: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है। आज के मैच में टीम इंडिया ने जहां पहले शानदार बैटिंग की तो बाद में बॉलरों ने भी बॉलिंग में दम दिखाया और लंका को हरा दिया। वहीं आज के मैच […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 8, 2023 16:15
Share :
charith asalanka out spin of yuzvendra chahal shivam mavi
charith asalanka out spin of yuzvendra chahal shivam mavi

IND vs SL: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है। आज के मैच में टीम इंडिया ने जहां पहले शानदार बैटिंग की तो बाद में बॉलरों ने भी बॉलिंग में दम दिखाया और लंका को हरा दिया। वहीं आज के मैच में युजवेंद्र चहल की गेंद पर शिवम मावी ने भी एक शानदार कैच पकड़ा है।

शिवम मावी ने पकड़ा शानदार कैच

229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के वक्त-वक्त पर विकेट गिरते रहे, 84 रन पर 3 विकेट गवां चुकी श्रीलंका की टीम को चरित असलंका संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी युजवेंद्र चहल की फिरकी पर वह चकमा खा गए, असलंका ने चहल की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के लिए शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर खड़े शिवम मावी ने शानदार अंदाजा लगाया और तेजी आकर गेंद को पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज के बाद फाइनल की रेस हुई रोचक, भारत के अरमानों पर श्रीलंका फेर सकती है पानी

और पढ़िए –IND vs SL: वनडे में भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

शिवम मावी पहले से ही कैच के लिए तैयार थे, ऐसे में वह थोड़ी दूर खड़े थे, ऐसे में असलंका के बल्ले से लगने के बाद गेंद जैसे ही बाउंड्री की तरफ आई पहले से तैयार मावी ने दौड़कर शानदार कैच पकड़ लिया। जिससे श्रीलंका की टीम और कमजोर हो गई और फिर आखिर में ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया ने जीती सीरीज

टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है, इंडिया ने पहला टी-20 जीता था, लेकिन दूसरे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया। जिससे इंडिया ने सीरीज भी सील कर दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 07, 2023 10:45 PM
संबंधित खबरें