Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs SL: महीश थीक्षाना की गेंद ने हार्दिक पांड्या को दिया दर्द, क्रीज पर ही लेट गया कप्तान, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार से टी 20 सीरीज की शुरुआत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए। पांड्या ने भारतीय पारी को उस वक्त संभालने की कोशिश की, जिस समय टीम इंडिया संकट से जूझ रही थी। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 3, 2023 21:19
Share :
IND vs SL 1st T20 Hardik Pandya
IND vs SL 1st T20 Hardik Pandya

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार से टी 20 सीरीज की शुरुआत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए। पांड्या ने भारतीय पारी को उस वक्त संभालने की कोशिश की, जिस समय टीम इंडिया संकट से जूझ रही थी। 11वें ओवर में ईशान किशन 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पांड्या ने हुड्डा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान श्रीलंका के गेंदबाज महीश थीक्षाना ने कप्तान को ऐसा दर्द दिया कि पांड्या जमीन पर ही लेट गए।

बामुश्किल खड़े हो सके हार्दिक पांड्या

ये नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला। थीक्षाना ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसे लेग की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन वे अंदर आती यॉर्कर पर बुरी तरह बीट हुए और बॉल खेलने के बाद जमीन पर ही लेट गए। इसके बाद पांड्या ने हाथ झाड़े और खड़े होने की कोशिश की, लेकिन ये क्या? वह एक बार फिर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने बल्ले का सहारा लिया और आखिरकार खड़े हो गए।

https://twitter.com/ghouriephraim5/status/1610285405278019584

दिलशान मदुशंका ने किया आउट

इस वक्त पांड्या 26 रन बनाकर खेल रहे थे। थोड़ी ही देर बाद वे 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। पांड्या के बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौका-चार छक्का ठोक नाबादर 41 रन जड़े तो वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में तीन चौका-एक छक्का ठोक नाबाद 31 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने संकट से उबारकर टीम इंडिया का स्कोर 162 रन पहुंचाया।

First published on: Jan 03, 2023 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें