---विज्ञापन---

IND vs SA: भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी, टीम इंडिया को मिले 3 कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड

India vs South Africa Series, Team Announcement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक टी20, वनडे व टेस्ट सीरीज होगी। इसके लिए अब टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 6, 2023 12:49
Share :
IND vs SA Series Team India Announcement
IND vs SA Series Team India Announcement

India vs South Africa Series, Team Announcement: भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन-तीन वनडे व टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके लिए अब भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया की तीन अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करेंगे। वनडे, टी20 व टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित शर्मा की वापसी, टेस्ट में कप्तानी करेंगे हिटमैन; वनडे टीम में नया कप्तान!

Whtasapp Channel Logo Template

IND vs SA सीरीज का शेड्यूल

टी20

  • पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
  • दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)

वनडे

  • पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
  • दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
  • तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)

टेस्ट

  • पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
  • दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)

व्हाइट बॉल सीरीज से रोहित, विराट और शमी बाहर

बीसीसीआई ने स्क्वॉड जारी करने के बाद एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी। वहीं मोहम्मद शमी अपना इलाज करवा रहे हैं। इसी कारण यह तीनों खिलाड़ी आगामी दौरे पर वनडे व टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि टेस्ट सीरीज में इन तीनों खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी।

First published on: Nov 30, 2023 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें