---विज्ञापन---

IND vs PAK: एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व PM को मिला करारा जवाब, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Shahbaz Sharif Trolled Again IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला हो और सोशल मीडिया पर जंग न छिड़े, ऐसा कैसे हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पिछले मैच में एक ट्वीट करके बुरे फंस गए थे। उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, अब वे एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 11, 2023 21:38
Share :
IND vs PAK Shahbaz Sharif Trolled Again For They Can not Play Tweet
IND vs PAK Shahbaz Sharif Trolled Again For They Can not Play Tweet

Shahbaz Sharif Trolled Again IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला हो और सोशल मीडिया पर जंग न छिड़े, ऐसा कैसे हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पिछले मैच में एक ट्वीट करके बुरे फंस गए थे। उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, अब वे एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं। एक्स पर लगातार They CanNot Play Him ट्रेंड कर रहा है। आखिर ये क्या माजरा है, आइए जानते हैं।

हार्दिक, बुमराह की घातक गेंदबाजी 

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले मैच में शहबाज शरीफ ने शाहीन का नाम लिखकर कहा था कि वे यानी भारतीय बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों को नहीं खेल सकते। पूर्व पीएम का ये ट्वीट जैसे ही सामने आया, इंडियन फैंस ने उनकी जमकर क्लास ले ली।

अब इंडियन फैंस शहबाज के पुराने ट्वीट को लेकर पाकिस्तानी टीम और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इंडियन फैंस का कहना है कि अब पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को नहीं खेल पा रहे हैं। ये ट्रेंड तब और ज्यादा वायरल हो गया, जब पाकिस्तान के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को नहीं खेल पाए।

https://twitter.com/Op2186251733928/status/1701245633300959248

इमाम को बुमराह, बाबर को हार्दिक ने बनाया शिकार 

बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे इमाम उल हक फेल नजर आए। इमाम 18 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। वह मुश्किल और घातक गेंदों के आगे संघर्ष करते नजर आए। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फेल रहे। वह उनकी इनस्विंगर पर बुरी तरह बीट हुए और बोल्ड हो गए। इस तरह 10 ओवर के अंदर पाकिस्तान के दो बल्लेबाज 43 रन पर पवेलियन लौट गए। भारत की तूफानी बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाजी देख फैंस के रौंगटे खड़े हो गए।

First published on: Sep 11, 2023 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें