---विज्ञापन---

IND vs PAK: ‘हम बाबर आजम से ज्यादा तुमसे प्यार करते हैं’, विराट कोहली से पाकिस्तान आने की लगाई गुहार

IND vs PAK: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता कितनी है इसका एक उदाहरण फिर देखने को मिला, पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट से पाक आकर क्रिकेट खेलने की गुहार लगाई है, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का फैन क्रेज देखने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2022 15:04
Share :
virat kohli
virat kohli

IND vs PAK: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता कितनी है इसका एक उदाहरण फिर देखने को मिला, पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट से पाक आकर क्रिकेट खेलने की गुहार लगाई है, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का फैन क्रेज देखने मिला।

हम बाबर से ज्यादा से विराट को चाहते हैं

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच के दौरान कुछ पाकिस्तानी दर्शक विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्टर लिए दिखे, जिसमें लिखा था ‘हम बाबर आजम से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं विराट कोहली। आप प्लीज एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आइए, यहां लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं।’ पाकिस्तानी फैंस का यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN 1st Test: कहां और कैसे Live देख सकेंगे पहला टेस्ट मैच, ये रही पूरी जानकारी

हाई किंग कोहली

इसके अलावा एक और पोस्टर में लिखा था कि ‘ हाई, किंग कोहली पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं है। बता दें कि विराट कोहली दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के लोग खुद उन्हें अपने यहां बुला रहे हैं।

और पढ़िएIND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

विराट कोहली कभी नहीं गए पाकिस्तान

बता दें कि टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था, इसके बाद कभी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई। विराट कोहली ने अपने करियर में कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों देशों के बीच मुकाबले होते हैं, जिनमें से कई मैचों में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारिया खेली हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2022 12:02 PM
संबंधित खबरें