IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत आज मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से एक भी रन नहीं दिया, जबकि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान का दिल तोड़ दिया।
अर्शदीप सिंह ने कप्तान बाबर आजम को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। खास बात ये है कि ये वर्ल्ड कप में अर्शदीप की पहली गेंद भी थी। दरअसल, अर्शदीप ने स्टंप टू स्टंप गेंद फेंकी थी, जिसे बाबर मिस कर गए और गेंद सीधे पैड पर जा लगी, इस तरह बाबर आउट हुए। इसका वीडियो भी आईसीसी ने जारी किया है, देखिए…
अभी पढ़ें – IND vs PAK: 3 मिनट में देखिए कोहली के विराट चौके–छक्के और उठाएं लुफ्त
#ArshdeepSingh was abused trolled & what not after his dropped catch was Pakistan. His reply? Dismissing their main man Babar Azam for a golden duck #INDvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/Ak5VtIOvbv
---विज्ञापन---— Golu Yadav (@GoluYad53093231) October 23, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप में कौन किस पर भारी
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। यह हार पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। जिसमें पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मैच विनिंग पारी खेली थी।
https://twitter.com/PoojaPoonacha/status/1584096220657565696?s=20&t=bhXvaJoC1_7i5xOCGrJqtw
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
अभी पढ़ें – IND vs PAK: 3 मिनट में देखिए कोहली के विराट चौके–छक्के और उठाएं लुफ्त
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
कहां लाइव होगा भारत-पाकिस्तान मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच एक बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By