IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Streaming: भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई-प्रोफाइल मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के तहत दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ये मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुट गई हैं।
दूसरी ओर इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। वहीं फैंस को भी गुड न्यूज मिल गई है। इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मोबाइल पर इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जा सकेगा। ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस 2.30 बजे होगा।
रखा गया है रिजर्व डे
हालांकि कोलंबो का मौसम एक बार फिर मैच का मजा किरकिरा कर सकता है, लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए इस खास मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। यानी अगर ये मुकाबला 10 सितंबर को नहीं हो पाया, तो इसे 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा।
The excitement and predictions pouring in: Fans are anticipating the #PAKvIND clash tomorrow 🏏🏟️#AsiaCup2023 pic.twitter.com/9H2jp56agN
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 9, 2023
इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। उसने टीम में एक बदलाव किया है। पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद नवाज की जगह फहीम अशरफ को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम से केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी जुड़ गए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस संयोजन के साथ मैदान में उतरती है।
LIVE: Team India Prepare for Their Super 4 Clash vs Pakistan | FTB https://t.co/t7ZFSEWcmC
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 9, 2023
शमी को गंवानी पड़ सकती है जगह
दरअसल, बुमराह बेटे का जन्म होने के कारण भारत लौट गए थे। उनकी जगह पर भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका दिया था। शमी ने 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया था। जबकि सिराज ने 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में बुमराह के वापस आने पर शमी को एक बार फिर अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। भारत-पाकिस्तान की टीम 3 अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार एशिया कप ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं, लेकिन मैच पूरा नहीं हो पाया था। अब फैंस को इस मैच से बहुत उम्मीदें हैं।
🎥 Seeing the game through @ImamUlHaq12's eyes! 🏏
Step into the opening batter's world one shot at a time 🔥#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/bWiX2DxD5X
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 9, 2023
एशिया कप में भारत का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा