Shahid Afridi Praised Shaheen Afridi: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के तहत श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किल बनते हुए शाहीन ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने रोहित शर्मा को 11, विराट कोहली को 4, हार्दिक पांड्या को 87 और रवींद्र जडेजा को 14 रन पर आउट पवेलियन भेजा।
शाहिद अफरीदी हो गए खुश
शाहीन की धमाकेदार गेंदबाजी ने उनके ससुर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को खुश कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर अनोखे अंदाज में बधाई दी। शाहीन ने लिखा- S अफरीदी क्या खूबसूरत प्रदर्शन है। शाहिद ने इसके बाद दामाद की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की शानदार शुरुआत।
Impressive start by Pakistan's fast bowlers, securing early wickets. Kudos to Ishan Kishan and Hardik Pandya for their tenacious partnership but the brilliant showcase of mettle by the pacers, limiting India to 266. Now, it's up to our batsmen to display their artistry! 💥🏏🇵🇰… https://t.co/pgehhQkpR3
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 2, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने शुरुआती विकेट हासिल किए। ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को उनकी मजबूत साझेदारी के लिए बधाई, लेकिन तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 266 रन पर रोक दिया। अब, यह हमारे बल्लेबाजों पर निर्भर है कि वे अपनी कलात्मकता दिखाएं।
इस साल 4 फरवरी को की थी शादी
बता दें कि इस साल 4 फरवरी को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दामाद बने थे। उन्होंने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी की है। शादी समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस मौके पर शाहिद ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए ‘बेटी को बगीचे का सबसे खूबसूरत फूल’ बताया था। उन्होंने कहा था- माता-पिता के रूप में मैंने अपनी बेटी शाहीन अफरीदी को दी है। दोनों को बधाई।
Edited By