---विज्ञापन---

Ambani Family से मिले डेविड बेकहम, नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस की स्पेशल जर्सी देकर किया सम्मानित

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अंबानी फैमिली ने उन्हें अनोखा गिफ्ट दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 16, 2023 20:28
Share :
david beckham

ODI World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम भी मैच देखने पहुंचे थे। उन्हें ग्राउंड पर रणबीर कपूर के साथ देखा भी गया था। मैच देखने के बाद डेविड बेकहम मुकेश अंबानी से मुलाकात करने के लिए उनके घर एंटीलिया पहुंचे थे। इस दौरान अंबानी फैमिली ने डेविड बेकहम का स्वागत किया और उन्हें मुंबई इंडियन्स का एक जर्सी भी गिफ्ट की है।

---विज्ञापन---

डेविड बेकहम को मिली नंबर 7 की जर्सी

एंटीलिया के कार्यक्रम की एक तस्वीर में बेकहम के साथ मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनका परिवार नजर आ रहा है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेकहम ने अपने हाथ में 7 नंबर की जर्सी पकड़ रखी है। यह जर्सी मुंबई इंडियन्स की है, जिसमें नंबर 7 लिखा हुआ है। यह गिफ्ट डेविड बेकहम के लिए काफी खास है। टाटा आईपीएल 2024 से पहले डेविड बेकहम के लिए मुंबई इंडियन्स की जर्सी काफी खास है।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: 3 बार खुदकुशी करने वाले थे मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा से सुनाई दिल की दास्तां

भारत ने कीवी टीम को बुरी तरह हराया

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर ली है। भारत ने इस मुकाबले को 70 रन से जीत लिया है। हालांकि बीच के ओवरों में यह जीत इतनी आसान लगी नहीं थी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कीवी की पारी संभालते हुए 150 से अधिक रनों की साझेदारी की थी। हालांकि मोहम्मद शमी का जलवा दिखा और 7 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस मैच में 50वां शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। अब कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 16, 2023 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें