IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 220 रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन ने 28 रनों का योगदान दिया। आज भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने 10 रन बनाए। शुभमन गिल ने 13, हुड्डा-चाहर ने एक समान 12-12 रन जोड़े।
और पढ़िए – संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर भड़के शशि थरूर, बोले- 66 का एवरेज, फिर भी बेंच प
name a cooler way to get to FIFTY, we can wait 😏
---विज्ञापन---Keep watching Washington Sundar in the 3rd #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/K6C8R5RMPc#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/suB5lAQKiy
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 30, 2022
सुंदर ने छक्के से पूरी की फिफ्टी
अपनी पारी के दौरान वाशिंगटन सुंदर ने एक तूफानी छक्का भी ठोका, जिसे देख विरोधी टीम हैरान रह गई। सुंदर ने यह छक्का उस वक्त लगाया जब वह 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस छक्के की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। दरअसल, टिम साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से 48वां ओवर लेकर आए थे, इस ओवर की पहली ही गेंद पर सुदंर ने खड़े-खड़े मिड ऑन के ऊपर से छक्का ठोक डाला।
और पढ़िए – संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर भड़के शशि थरूर, बोले- 66 का एवरेज, फिर भी बेंच पर
भारत (प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By