MS Dhoni Cried Revealed Sanjay Banger IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पिछले 20 साल में भारत ने वर्ल्ड कप 2003 में ही जीत हासिल की थी। पिछले 33 सालों में हुए 9 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 8 बार जीत हासिल की है, लेकिन सबसे खराब और ‘दर्दनाक’ हार 2019 में रही, जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हार गई। एमएस धोनी का वो रनआउट फैंस को आज भी दर्द दे जाता है। इस हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था, इसे लेकर पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बड़ा खुलासा किया है।
ड्रेसिंग रूम में बच्चों की तरह रो रहे थे खिलाड़ी
बांगड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा- ”उस हार को कोई नहीं भूल सकता। इस हार से टीम के खिलाड़ी बुरी तरह टूट गए। सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बच्चों की तरह फूट-फूटकर रो रहे थे। एमएस धोनी हों या रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या या फिर ऋषभ पंत टीम के अधिकतर खिलाड़ी रो रहे थे। जीत के इतना करीब आकर हारना काफी दुखदायी था।”
Sanjay banger said "Ms dhoni, Hardik pandya and Rishabh pant and few other guys were crying like a baby in dressing room after the loss against Newzealand."(In commentry Star)#INDvNZ pic.twitter.com/yjUKZfmmhi
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) October 22, 2023
---विज्ञापन---
Sanjay banger said "Ms dhoni, Hardik pandya and Rishabh pant and few other guys were crying like a baby in dressing room after the loss against Newzealand."(In commentry Star)#INDvNZ #ICCCricketWorldCup
— Cricket Deewana (@Rohitpanwar29) October 22, 2023
पांच साल तक बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगड़
बता दें कि संजय बांगड़ पांच साल तक बल्लेबाजी कोच रहे। जुलाई में वर्ल्ड कप के बाद सितंबर 2019 में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। चयन समिति ने जब उनके कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया तो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से एक देवांग गांधी के साथ उनकी तीखी बहस हो गई थी। बताया गया कि बांगड़ का गुस्सा भारतीय क्रिकेट टीम से बल्लेबाजी कोच के रूप में उन्हें बाहर किए जाने पर सामने आया था।
ये भी पढ़ें: World Cup 2019 में धोनी नहीं, इस वजह से टीम इंडिया को मिली हार, गौतम गंभीर ने बताई इतिहास की सबसे बड़ी गलती