IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 में राहुल त्रिपाठी के बल्ले से तबाही मचा दी। उन्होंने क्रीज पर जाते ही कीवी गेंदबाजों की कुटाई की और महज 22 गेंद में 44 रन ठोक डाले। राहुल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 3 तूफानी छक्के और 4 चौके लगाए। हालांकि जब वह आउट हुए तो बेहद दुखी नजर आए।
आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने दिया ये रिएक्शन
राहुल के आउट होने के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुखी नजर आए रहे हैं, उनका चेहरा बता रहा है कि वह आज बड़ा स्कोर करना चाहे थे, लेकिन महज 6 रन से अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए। उनके आउट होने पर दर्शक भी निराश दिखे, क्योंकि इस बल्लेबाज ने शानदार शॉट्स खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
और पढ़िए – ‘हार्दिक भाई ने कहा था कि कुछ नया..’ मैच के बाद Shubman Gill ने बताया शतक के पीछे का राज
#INDvsNZ #RahulTripathi pic.twitter.com/rF9azmmbz8
---विज्ञापन---— Neeraj (@RealHimalayaGuy) February 1, 2023
टीम इंडिया कर रही पहले बल्लेबाजी
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम और निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमेंटीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। इस फैसले को शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने सही साबित करते हुए रनों की बारिश कर डाली। राहुल के आउट होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव और गिल क्रीज पर डटे हैं।
How did Rahul Tripathi pull that off??!!! 😍🤩#TeamIndia #INDvNZ #OrangeArmy pic.twitter.com/5ChZHbU4On
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 1, 2023
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर
भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By