IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब टी20 की बारी है। पहला मुकाबला कल यानी 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड के लिए मिचेश सेंटनर कप्तानी कर रहे हैं।
भारत जहां कीवी टीम को वनडे के बाद टी20 में भी क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में होगी तो वहीं न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगी। यह मैच शान 7 बजे से जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले जान लेते हैं कि इस ग्राउंड पर किस टीम का पलड़ा भारी है।
और पढ़िए – ईशान किशन का Idol यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा-मैं उनकी जगह लेना चाहता…देखें video
रांची में टीम इंडिया का बोलबाला
रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। यहां भारत ने अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें भारत अजेय रहा। इस मैदान पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में पहला टी20 खेला था, जिसमें 69 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से जीत जर्द की थी। साल 2021 में भारत यहां न्यूजीलैंड को भी हरा चुकी है, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
और पढ़िए – भीड़ ने पुकारा- हमारी भाभी कैसी हो…विराट कोहली ने शुभमन गिल के जमकर ले लिए मजे, देखें वीडियो
टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें
भारत– हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड- मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By