---विज्ञापन---

IND vs IRE: एक ही तरफ आ गए दोनों बल्लेबाज, फिर हुआ ‘ये चमत्कार’

India vs Ireland 1st T20i: क्रिकेट के मैच से कई दिलचस्प नजारे सामने आते हैं। ऐसा ही नजारा भारत-आयरलैंड के बीच मलाहाइड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में सामने आया। यहां टीम इंडिया के दो ओपनर बल्लेबाजों के बीच ऐसा कंफ्यूजन हुआ कि दर्शकों की धड़कनें बढ़ गईं, लेकिन फिर एक ऐसा चमत्कार हुआ […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 5, 2024 22:34
Share :
india vs ireland 1st t20i ruturaj gaikwad yashasvi jaiswal
india vs ireland 1st t20i ruturaj gaikwad yashasvi jaiswal

India vs Ireland 1st T20i: क्रिकेट के मैच से कई दिलचस्प नजारे सामने आते हैं। ऐसा ही नजारा भारत-आयरलैंड के बीच मलाहाइड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में सामने आया। यहां टीम इंडिया के दो ओपनर बल्लेबाजों के बीच ऐसा कंफ्यूजन हुआ कि दर्शकों की धड़कनें बढ़ गईं, लेकिन फिर एक ऐसा चमत्कार हुआ कि दोनों ही बल्लेबाज आउट होने से बच गए।

दूसरे ओवर में हुई गफलत

ये नजारा दूसरे ओवर में देखने को मिला। जोश लिटिल ने यशस्वी जायसवाल को तीसरी गेंद डाली तो उन्होंने इसे लेग साइड पर स्क्वायर के पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ला मिस करते हुए निकल गई। इधर रुतुराज गायकवाड़ ने उन्हें रन का कॉल कर दिया। गायकवाड़ के इस बुलावे पर जायसवाल तेजी से भागे, लेकिन ये क्या? गायकवाड़ खुद बीच रास्ते में ही रुक गए और बॉलर्स एंड की ओर वापस लौट गए। जायसवाल तेजी से भाग रहे थे इसलिए वे भी बॉलर्स एंड पर पहुंच गए। अब जायसवाल और गायकवाड़ एक ही छोर पर खड़े हो गए। ऐसे में आयरलैंड को रनआउट का मौका मिल गया।

---विज्ञापन---

जायसवाल का रिस्की कॉल 

स्क्वायर पर लगे फील्डर ने भी एक गलती कर दी। उसने गेंदबाज के छोर पर ही थ्रो मारा। जिससे रुतुराज गायकवाड़ को दूसरी ओर जाने का मौका मिल गया। अब बॉल को विकेटकीपर की ओर फेंका गया, लेकिन गायकवाड़ ने डाइव लगाकर रन पूरा कर लिया। ऐसे में दोनों बल्लेबाज आउट होने से बच गए। हालांकि गायकवाड़ के इस रिस्की कॉल की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

(www.madisonavenuemalls.com)

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 18, 2023 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें