---विज्ञापन---

IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का माथा..टीम इंडिया को बताया “चोकर्स”…जानें और क्या कहा?

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से क्रिकेट के प्रशंसक निराश हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। इस हार और ICC खिताब जीतने में बार-बार विफल होने के चलते टीम इंडिया को “चोकर्स” (Chokers) कहा जा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 11, 2022 22:25
Share :
IND vs ENG: Kapil Dev called Team India chokers
IND vs ENG: Kapil Dev called Team India chokers

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से क्रिकेट के प्रशंसक निराश हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। इस हार और ICC खिताब जीतने में बार-बार विफल होने के चलते टीम इंडिया को “चोकर्स” (Chokers) कहा जा रहा है। इस बात को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी स्वीकार किया है।

इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद कपिल देव ने कहा है कि ‘जब कप्तान रोहित शर्मा ही बोल रहे कि उनकी टीम दबाव नहीं झेल पाई तो अब कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। इसका मतलब यही है कि टीम इंडिया अभी बड़े मैच खेलने के लिए तैयार ही नहीं है।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें शोएब मलिक ने भारतीय लड़की आयशा को भी दिया था धोखा, बिना तलाक दिए सानिया मिर्जा से किया था निकाह, जानिए पूरी कहानी

कपिल देव ने कहा, टीम को “चोकर्स” कहा जा सकता है

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार पर कपिल देव ने एक टीवी चैनल पर कहा कि ‘टीम को “चोकर्स” कहा जा सकता है। कपिल देव ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम पर चोकर्स का लेबल लगाने में बहुत कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं। ठीक है। वे करीब आते हैं और फिर हार हो जाते हैं।’

---विज्ञापन---

कपिल देव ने लोगों से की ये अपील

पहले विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने लोगों से अपील की कि इस हार के बाद भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव न डालें। कपिल देव ने कहा, ‘मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक खेल के आधार पर अत्यधिक आलोचनात्मक नहीं हो सकते हैं।’

अभी पढ़ें PAK vs ENG: ये है पाकिस्तान की पावर, इंग्लैंड ने कर दिया ये काम, तो हाथ में आ जाएगी ट्रॉफी

टीम इंडिया 10 विकेट से हारी

आपको बता दें कि 10 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 11, 2022 06:32 PM
संबंधित खबरें