Ravindra Jadeja Record IND vs BAN: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने करियर में नित नए कीर्तिमान गढ़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। जडेजा वनडे में 2,500 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले केवल दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं। वह इस एलीट लिस्ट में कपिल देव के साथ शामिल हो गए हैं। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।
वनडे में भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अनिल कुंबले सबसे ऊपर हैं। कुंबले ने 271 मैचों में 337 विकेट चटकाए हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ ने 315, अजीत अगरकर ने 288, जहीर खान ने 282, हरभजन सिंह ने 269 और कपिल देव ने 253 विकेट लिए हैं। जबकि एक्टिव क्रिकेटर्स में शाकिब अल हसन (307), मिशेल स्टार्क (219), और टिम साउथी (214) के पास 200 से ज्यादा वनडे विकेट हैं।
A Special DOUBLE Hundred 👏👏
Well done, Ravindra Jadeja!
---विज्ञापन---Follow the match – https://t.co/OHhiRDZM6W#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/9RZE0SUSYL
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
अब तक केवल 11 खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में कपिल देव इस उपलब्धि को पाने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने वनडे करियर का अंत 225 वनडे मैचों में 3,783 रन और 253 विकेट के साथ किया।
2⃣0⃣0⃣ ODI wickets for Ravindra Jadeja!
Becomes only the second Indian after Kapil Dev to complete a double of 2500 runs and 200 wickets in ODIs 🙌#INDvBAN | #AsianCup2023 | https://t.co/INU6UBpXeH pic.twitter.com/OMGhTfDmWa
— ICC (@ICC) September 15, 2023
जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक और उपलब्धि हासिल की। वह अब वनडे एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एशिया कप में अब उनके नाम 24 विकेट हैं। इरफान पठान 22 विकेट लेकर उनसे पीछे हैं। वहीं एक्टिव क्रिकेटर्स में जडेजा वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह केवल मुथैया मुरलीधरन (30), लसिथ मलिंगा (29), अजंता मेंडिस (26), सईद अजमल (25) और चामिंडा वास (23) से पीछे हैं।