नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर बुरी तरह फेल हुआ। बांग्लादेश के 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों के क्रीज पर आते ही पसीने छूटने लग गए।
श्रेयस अय्यर ने उठाई जिम्मेदारी
दूसरे ही ओवर में ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली को इबादत हुसैन ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में शिखर धवन भी 8 रन बनाकर चलते बने। चौथे नंबर पर उतरे वाशिंगटन सुंदर 11 और विकेटकीपर केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के 4 विकेट महज 65 रन पर पवेलियन लौट गए। संकट में चल रही टीम इंडिया को अब अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान कर दिया।
Lucky six 6 by shreyas iyer👑🇮🇳
#sreyashiyer pic.twitter.com/cB4N4gsO46---विज्ञापन---— kl_Rahul🇮🇳 (@singhrahul39825) December 7, 2022
FIFTY!
Shreyas Iyer brings up his 14th ODI half-century off 69 deliveries.
Live – https://t.co/e8tBEGspdJ #BANvIND pic.twitter.com/j3kW9do9TJ
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
आते ही मचा दिया तूफान
श्रेयस ने आते ही अपने इरादे जताने शुरू कर दिए थे। उन्होंने खुद को दबाव से दूर रखा और आते ही चौका जड़ अपने इरादे जता दिए। चौथे ओवर में चौका जड़ उन्होंने अपना खाता खोला। इसके बाद आठवें ओवर में नसूम की आखिरी गेंद पर श्रेयस ने दो कदम आगे बढ़ाकर लॉन्ग ऑन की बाउंड्री पर करारा छक्का ठोक डाला। ये इतना शार्प छक्का था कि गेंदबाज बस देखता ही रह गया। इसके बाद श्रेयस ने वाशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी जमाई। उनके आउट होने के बाद श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ पार्टनरशिप की। श्रेयस ने 69 गेंदों में 4 चौके-एक छक्का ठोक हाफ सेंचुरी ठोक डाली। ये उनके वनडे करियर की 14वीं हाफ सेंचुरी थी।
और पढ़िए – AUS vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया, टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव
Shreyas Iyer departs after an excellent knock of 82 runs off 102 balls with 6×4 and 3×6. He stitched an important 107 runs stand off 100 balls with Axar Patel.
#TeamIndia now need less than 100 runs. #BANvIND pic.twitter.com/NJQZjzK1Pp
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
82 रन बनाकर हुए आउट
श्रेयस अय्यर ने 102 गेंदों में 6 चौके-3 छक्के जड़कर 82 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें 35वें ओवर में मेहदी हसन ने आफिफ हुसैन के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। श्रेयस ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन की पारी खेली। वे जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 172 रन हो चुका था। श्रेयस ने अपनी शानदार पारी से टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By