---विज्ञापन---

IND vs BAN: पांचवें दिन का खेल शुरू, बांग्लादेश के लिए राह मुश्किल, भारत को जीत के लिए चाहिए मात्र इतने विकेट

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन की शुरुआत हो चुकी है। ये अंतिम दिन काफी रोमांचक रहने वाला है। चौथे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 6 विकेट गिराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत जीत से 4 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 26, 2024 20:21
Share :
IND vs BAN 2nd Test Live updates
IND vs BAN 2nd Test Live updates

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन की शुरुआत हो चुकी है। ये अंतिम दिन काफी रोमांचक रहने वाला है। चौथे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 6 विकेट गिराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत जीत से 4 विकेट दूर है। 514 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। बांग्लादेश को आखिरी दिन जीत के लिए 241 रन की दरकार है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 40 रन पर नाबाद लौटे। दूसरे छोर पर मेहदी हसन मिराज हैं।

और पढ़िए IND vs BAN: कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से दी मात

---विज्ञापन---

बांग्लादेश ने बेहतरीन शुरुआत के बाद गंवाए विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 298 रन बनाकर घोषित कर दी और बांग्लादेश को 572 रन बनाने का टार्गेट दिया। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बाद में लगातार विकेट गंवा दिए। टीम की तरफ से जाकिर हसन ने शतक जड़ा और नजमुल हसन शन्तो ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शाकिब अल हसन दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम के लिए जितना इतना भी आसान नहीं होने वाला है। वहीं भारत की तरफ से अब तक इस पारी में अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके हैं।

और पढ़िए PAK vs ENG: रनआउट पर बुरी तरह भड़क गए बाबर आजम, आगा सलमान को दी गाली? देखें वीडियो

---विज्ञापन---

जाकिर हसन ने जड़ा शतक

इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से ओपनर जाकिर हसन (100) अपने डेब्यू मैच में शतक जमाकर आउट हुए। उन्होंने 224 गेंदों पर 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के मारा। इसी के साथ वे बांग्लादेश के लिए डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जाकिर से पहले तीन खिलाड़ी यह कमाल कर चुके हैं। इनमें अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबुल हसन का नाम शामिल है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(bobbergdesigns.com)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 18, 2022 09:01 AM
संबंधित खबरें