---विज्ञापन---

IND vs AUS: Rohit Sharma ने शतक जड़ते ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 10, 2023 15:34
Share :
IND vs AUS 1st Test Rohit Sharma century
IND vs AUS 1st Test Rohit Sharma century

IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत शानदार शुरूआत की। कप्तान अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये रोहित शर्मा का टेस्ट में 9वां शतक है और कप्तान के रुप में ये पहला है। इस शतक के साथ रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है।

Rohit Sharma ने बनाया बेहद अनोखा रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय टीम के कप्तान हमेशा नए-नए रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का काम करते रहते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहां उन्होंने शतक जड़ कर डेढ़ साल का सूखा खत्म किया वहीं इसके साथ ही एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल रोहित शर्मा का ये टेस्ट में कप्तान के रुप में पहला शतक था। इसी के साथ वे कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेंट में सेंचुरी और एक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। रोहित ने कप्तान के रुप में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 207 रन बनाए थे। वहीं टी20 में उन्होंने 2017 में ही श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के रुप में शतक जड़ा था। अब टेस्ट में भी सेंचुरी के बाद रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नां कर लिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – शतक ठोक Rohit ने दी कातिल मुस्कान, जडेजा-कोहली हुए फिदा, Smith ने दिया ये रिएक्शन

और पढ़िए –  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 10, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें