---विज्ञापन---

IND vs AUS: Ashwin की फिरकी में उलझे Todd Murphy, निराश होकर लौटे पवेलियन, देखें Video

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में कंगारू टीम पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में आर अश्विन (R Ashwin) सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भी अपने जाल में फंसाया अश्विन ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 11, 2023 11:26
Share :
ind vs aus test Ashwin lbw to Todd Murphy watch video mpap
ind vs aus test Ashwin lbw to Todd Murphy watch video mpap

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में कंगारू टीम पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में आर अश्विन (R Ashwin) सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भी अपने जाल में फंसाया

अश्विन ने मर्फी को किया LBW

ऑस्ट्रेलिया के पुछ्ले बल्लबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। अब बॉलिंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले टॉड मर्फी ने आखिरी में 41 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह आर अश्विन के जाल में फंस गए। अश्विन ने मर्फी को LBW कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई। हालांकि मर्फी अपने विकेट से नाखुश नजर आए और निराश होकर पवेलियन लौट गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: ओए हटा उसको…बुरी तरह भड़क गए रोहित शर्मा, अंपायर ने दिया दखल, देखें वीडियो

https://twitter.com/MishraCric/status/1634138118759628800?s=20

---विज्ञापन---
और पढ़िए – SA vs WI: 0,0, 28 और 100…टेम्बा बावुमा ने बल्ले से दे दिया जवाब, 7 साल बाद किया बड़ा कारनामा

अश्विन ने लिए 6 विकेट

अहमदाबाद टेस्ट में आर अश्विन भारत की तरफ से सबसे सफल बॉलर साबित हुए, अश्विन ने 6 कंगारू बल्लेबाजों का आउट किया। अश्विन ने 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट लिए। इस दौरान 15 ओवर मेडन निकाले। अश्विन की बॉलिंग की दम पर भारतीय टीम ने आज कंगारू टीम को ऑलआउट किया।

अश्विन का विकेट देखने के लिए क्लिक करें।

ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रनों का टारगेट बनाया है। उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 114 और आखिर में टॉड मर्फी ने 41 रनों की पारी खेली। ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों को शानदार खेल दिखाना होगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 04:20 PM
संबंधित खबरें