---विज्ञापन---

IND vs AUS: ओए हटा उसको…बुरी तरह भड़क गए रोहित शर्मा, अंपायर ने दिया दखल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर मैदान पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। खिलाड़ियों से मजाकिया अंदाज में बात करना हो या फिर किसी बात पर भड़क जाना…रोहित का अंदाज ए बयां सुर्खियां बन जाता है। एक ऐसा ही नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 11, 2023 11:17
Share :
IND vs AUS Rohit Sharma
IND vs AUS Rohit Sharma

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर मैदान पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। खिलाड़ियों से मजाकिया अंदाज में बात करना हो या फिर किसी बात पर भड़क जाना…रोहित का अंदाज ए बयां सुर्खियां बन जाता है। एक ऐसा ही नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया है।

रोहित को देख अंपायर ने भी किया रिएक्ट

दरअसल, अंतिम सेशन में छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने नाथन लायन की गेंद पर एक रन लिया तो एक दर्शक साइट स्क्रीन के सामने आ गया। इससे रोहित का ध्यान भटका और वे तिलमिला गए। सिंगल पूरा करने से पहले ही रोहित चिल्लाए- ओए हटा उसको…रोहित का रिएक्शन देख अंपायर ने भी फैन को हटाने का इशारा किया। रोहित का इस तरह आपा खो बैठना उनके चेहरे पर साफ नजर आया। उनका ये रिएक्शन क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WPL 2023, DC vs GG: जीत की लय बरकरार रखने दिल्ली के खिलाफ उतरेगी गुजरात की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1634189079188328449?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1634189079188328449%7Ctwgr%5Ee4c9792af1b51bbfbda095d866e14778ee2f2431%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Frohit-sharma-screams-asks-umpire-to-intervene-after-ruckus-in-sights-creen-area-in-india-vs-australia-4th-test-101678455561333.html

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए Rohit Sharma, पाई बड़ी उपलब्धि

टीम इंडिया 444 रन से पीछे

मैच की बात करें तो दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 480 रनों पर आउट कर दिया। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। हालांकि उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चूक गए। उन्हें 180 रनों पर अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। कैमरन ग्रीन ने भी शानदार बल्लेबाजी कर सेंचुरी जमाई। वहीं लीड का पीछा करने उतरी भारत ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 10 ओवर में 36 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 17 रन तो वहीं शुभमन गिल 27 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद हैं। गिल और रोहित फिलहाल अच्छी लय में दिख रहे हैं। भारतीय टीम 444 रन से पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन टीम इंडिया क्या कमाल करती है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें