नई दिल्ली: शुभमन गिल…टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज जिसकी शानदार बैटिंग देख दुनिया मुरीद हो गई है। जी हां, गिल ने एक बार फिर दिल जीत लिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोक कोहराम मचा दिया। चार महीनों में सभी फॉर्मेट में चार शतक ठोक गिल ने जता दिया कि क्रिकेट की प्रतिभा उनमें कूट-कूटकर भरी है।
सुबह आते ही की शानदार बल्लेबाजी
ओपनिंग करने उतरे गिल ने एक दिन तक 235 गेंदें खेलीं और 12 चौके-1 छक्का ठोक 128 रन कूट डाले। सुबह तीसरे दिन की शुरुआत करने आए गिल शुरू से ही आक्रामक रहे, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद थोड़े धीमे पड़ गए। उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी की और शानदार शतक ठोक धमाल मचाया। हालांकि लगातार खतरनाक बनते जा रहे गिल को 79वें ओवर में नाथन लायन ने अपना शिकार बना दिया।
https://twitter.com/Cr1cket_Fan/status/1634497728335020032
नाथन लायन ने शानदार स्पिन पर बनाया शिकार
ये नजारा 79वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए लायन ने जैसे ही बॉल डाली, ये गेंद टप्पा पड़ने के बाद अंदर की ओर टर्न हो गई। इस शानदार स्पिन गेंद को रोकने के लिए शुभमन गिल ने बल्ला घुमाया, लेकिन ये उन्हें छकाते हुए पैड से जा टकराई। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की तो अंपायर ने आउट करार दे दिया। हालांकि भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन डीआरएस में नजर आया कि बॉल बल्ले से टच होकर नहीं गई थी। आखिरकार गिल को शानदार पारी के बाद पवेलियन लौटना पड़ा। गिल के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 245 रन हुआ। फिलहाल विराट कोहली और रवींद्र जडेजा मैदान पर डटे हुए हैं।