IND vs AUS ODI Record: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंच गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दिया, लेकिन क्या आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंडिया में खेले गए हुए हेड टू हेड मुकाबले का रिकॉर्ड पता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 148 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी मजबूत रहा है। 148 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 82 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत सिर्फ 56 मैचों को अपनी झोली में डाल सका है। इसके अलावा 10 मुकाबले ऐसे भी रहे, जो बारिश के कारण धूल गई या फिर किसी अन्य कारण से इसका रिजल्ट नहीं निकल सका। इससे साफ है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मुकाबले में भारत के समक्ष ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत टीम है।
ये भी पढ़ें:- CPL जीतने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे ‘इमरान ताहिर’, कैमरे के सामने दर्द किया बयां, देखें वीडियो
भारत की मेजबानी में हुए वनडे मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 57 मुकाबले भारत में खेले गए हैं। भारत में होने वाले वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलिया 57 मैचों में से 25 मुकाबले अपने नाम कर चुका है, जबकि भारत 23 मैच ही जीत सका है। इसके अलावा 9 मैच किसी न किसी कारण से बेनतीजा रहा था।
भारत के बाहर हुए वनडे मुकाबले
बता दें कि भारत की मेजबानी में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन जो मैच भारत के बाहर हुई है, उन मैचों में इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। देश से बाहर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 91 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 57 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी, जबकि भारत सिर्फ 33 मैचों को अपने नाम कर सका। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा था।