---विज्ञापन---

IND vs AUS: KL Rahul ने जंपा को कूटा, कड़क छक्का देख खुशी से झूम उठे दर्शक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। पहले तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर ही सवाल उठने लगे, लेकिन जब वे मैदान पर आए तो न सिर्फ अपनी फील्डिंग बल्कि धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 23, 2023 13:19
Share :
IND vs AUS ODI KL Rahul Adam Zampa
IND vs AUS ODI KL Rahul Adam Zampa

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। पहले तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर ही सवाल उठने लगे, लेकिन जब वे मैदान पर आए तो न सिर्फ अपनी फील्डिंग बल्कि धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया।

फॉर्म से बाहर चल रहे केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में मैच विनर बनकर मैदान से लौटे। केएल ने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा को तो इस तरह कूटा जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SL vs NZ: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की…

36वें ओवर में कूटा करारा छक्का

ये नजारा 36वें ओवर में देखने को मिला। जंपा की दूसरी ही गेंद पर केएल चौका ठोक हौसले बुलंद कर चुके थे। इसके बाद जंपा की लय बिगड़ गई। उन्होंने चौथी बॉल वाइड फेंक दी, जिस पर टीम इंडिया को मुफ्त के चार रन मिल गए। जंपा की लय बिगड़ता देख केएल राहुल मौका भांप गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  इस टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे अर्शदीप सिंह, राहुल द्रविड ने दी थी सलाह

जंपा ने जैसे ही चौथी गेंद दोबारा डाली, केएल ने स्लॉग स्वीप में वाइड लॉन्ग ऑन की ओर कड़क छक्का कूट आग लगा दी। केएल का ये तूफानी छक्का देख स्टेडियम में बैठे दर्शक खुशी से झूम उठे। केएल के साथ दूसरे छोर पर डटे रवींद्र जडेजा ने 45 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 108 रन की शानदार साझेदारी की। इस मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में महज 188 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली।

KL Rahul का शानदार छक्का देखने के लिए यहां क्लिक करें।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 17, 2023 09:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें