---विज्ञापन---

World Cup 2023: अनिल कुंबले ने बल्लेबाजों को चेताया, बोले- संभल जाओ…, ‘जडेजा की गेंद को समझना आसान नहीं’

ODI World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज कर दिया है। भारत के स्पिनरों का इस मैच में दबदवा देखने को मिला। जीत के बाद अनिल कुंबले ने जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ की है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 9, 2023 20:53
Share :
ODI World Cup 2023
रविंद्र जडेजा और अनिल कुंबले।

ODI World Cup 2023: भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धूल चटा दिया है। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 199 रन पर ही ढेर हो गई। रविंद्र जडेजा ने मैच में सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम बौनी साबित हुई और एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए। मुकाबला जीतने के बाद भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है।

कुंबले ने बताया जडेजा का कैसा है कहर

अनिल कुंबले ने जडेजा की गेंद की तारीफ करते हुए विरोधी बल्लेबाजों को कड़ी चेतावनी भी दे दी है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि भारत के स्पिनर्स ने अपने एंगल को अच्छी तरह से बदल दिया। कुंबले ने आगे कहा कि बल्लेबाजों को जडेजा के खिलाफ इरादे दिखाने चाहिए। अगर आप जड़ेजा के खिलाफ कोई इरादा नहीं दिखाते हैं, तो एक बल्लेबाज के लिए यह बहुत कठिन हो जाता है। छह में से छह बार, वह गेंद को उसी बिंदु पर फेंकेगा। इस तरह की सतह पर, उसने जो कुछ किया वह केवल कोण बदलना था। उन्होंने स्मिथ के आउट होने का जिक्र करते हुए कहा कि जडेजा ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंद फेंकी और फिर घूम गया। जडेजा ने उसी एंगल पर गेंदबाजी करते हुए बॉल डाली और स्मिथ को आउट कर दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 के बीच साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, WADA ने पाया दोषी!

भारत ने जीता एकतरफा मुकाबला

बता दें कि भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल कर लिया है। इससे भारत का रनरेट भी काफी बेहतर हुआ है। जब भारत के बल्लेबाज बैचिंग करने के लिए मैदान पर उतरी, तो ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लेगा। लेकिन भारत ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट खो दिए, इसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में आ गई थी। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की समझदारी के साथ बल्लेबाजी के कारण भारत ने 8 ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप का आगाज जीत के साथ कर दिया है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 09, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें