---विज्ञापन---

IND vs AUS: फाइनल में ट्रंप कार्ड साबित होंगे अश्विन? किसका कटेगा पत्ता, संभावित Playing 11

IND vs AUS: विश्व कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। जानें टीम से किसका पत्ता कट सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 18, 2024 16:14
Share :
IND vs AUS Final Ashwin returns Probable Playing 11 vs australia ODi World Cup 2023
भारतीय टीम।

IND vs AUS Probable Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इस मुकाबले में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह महा मुकाबला खेला जाएगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए फाइनल का प्लेइंग इलेवन सिर दर्द बना हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, इस दौरान भी टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी खली थी। लेकिन सिर्फ 5 ही बॉलिंग ऑप्शन होने के कारण भारतीय टीम के पास कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या फाइनल में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन बदल जाएगा।

अश्विन की वापसी पर कौन होगा बाहर?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में एंट्री कर सकते हैं। अश्विन हमेशा से बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के दो बल्लेबाज हैं, ऐसे में फाइनल में अश्विन की वापसी की संभावना जताई जा रही है। अगर अश्विन की टीम में एंट्री होती है, तो किसी न किसी का पत्ता कटेगा। चलिए आपको बताते हैं कि अश्विन की वापसी पर किसका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: Luck का होगा खेल? टॉस हारकर मैच जीतना मुश्किल! (https://bestsellerpublishing.org/) अहमदाबाद में टॉस क्यों है अहम

सूर्यकुमार के खेलने पर लटकी तलवार

अगर रविचंद्रन अश्विन की वापसी छठे गेंदबाज के तौर पर होती, तो विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। सूर्या इस विश्व कप में अभी तक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, ऐसे में फाइनल से सूर्या का पत्ता कट सकता है। अश्विन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, ऐसे में वह बल्ले से भी रन बना सकते हैं। दूसरी ओर अगर भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ ही उतरती है और अश्विन की वापसी होती है, तो टीम से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है। सिराज की न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी पिटाई भी हुई थी। बुमराह और शमी को शानदार प्रदर्शन के कारण बाहर नहीं किया जा सकता है। कुलदीप यादव सेमीफाइनल में काफी किफायती साबित हुए थे। वहीं, जडेजा को बाहर रखना सोचा भी नहीं जा सकता है, इससे साफ है कि अश्विन की वापसी पर सिराज का ही पत्ता कट सकता है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 18, 2023 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें