IND vs AUS Probable Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इस मुकाबले में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह महा मुकाबला खेला जाएगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए फाइनल का प्लेइंग इलेवन सिर दर्द बना हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, इस दौरान भी टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी खली थी। लेकिन सिर्फ 5 ही बॉलिंग ऑप्शन होने के कारण भारतीय टीम के पास कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या फाइनल में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन बदल जाएगा।
20 years later, they meet again in the Men's CWC Final 🏆
---विज्ञापन---All about the #CWC23 Final ➡️ https://t.co/DYhuEFNkZx pic.twitter.com/wZbjKvkhfz
— ICC (@ICC) November 18, 2023
---विज्ञापन---
अश्विन की वापसी पर कौन होगा बाहर?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में एंट्री कर सकते हैं। अश्विन हमेशा से बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के दो बल्लेबाज हैं, ऐसे में फाइनल में अश्विन की वापसी की संभावना जताई जा रही है। अगर अश्विन की टीम में एंट्री होती है, तो किसी न किसी का पत्ता कटेगा। चलिए आपको बताते हैं कि अश्विन की वापसी पर किसका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
1️⃣0️⃣ out of 1️⃣0️⃣ 😲
India have fired on all cylinders and have been unstoppable in #CWC23 💪
A look back on their journey into the Final 📝https://t.co/Td3rFYMw3a
— ICC (@ICC) November 17, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: Luck का होगा खेल? टॉस हारकर मैच जीतना मुश्किल! (https://bestsellerpublishing.org/) अहमदाबाद में टॉस क्यों है अहम
सूर्यकुमार के खेलने पर लटकी तलवार
अगर रविचंद्रन अश्विन की वापसी छठे गेंदबाज के तौर पर होती, तो विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। सूर्या इस विश्व कप में अभी तक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, ऐसे में फाइनल से सूर्या का पत्ता कट सकता है। अश्विन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, ऐसे में वह बल्ले से भी रन बना सकते हैं। दूसरी ओर अगर भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ ही उतरती है और अश्विन की वापसी होती है, तो टीम से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है। सिराज की न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी पिटाई भी हुई थी। बुमराह और शमी को शानदार प्रदर्शन के कारण बाहर नहीं किया जा सकता है। कुलदीप यादव सेमीफाइनल में काफी किफायती साबित हुए थे। वहीं, जडेजा को बाहर रखना सोचा भी नहीं जा सकता है, इससे साफ है कि अश्विन की वापसी पर सिराज का ही पत्ता कट सकता है।