चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए है।
IND vs AUS 4th T20 Highlights: भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
An excellent bowling display in Raipur 🙌#TeamIndia take a 3⃣-1⃣ lead in the T20I series with one match to go 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2kc2WsYo2T
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
---विज्ञापन---
आवेश खान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 7वां झटका। बेन एक रन बनाकर आउट। जीत की तरफ बढ़ी भारतीय टीम।
ऑस्ट्रेलिया को लगा 6वां बड़ा झटका। शॉर्ट 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया को जीत लिए चाहिए 19 बॉल पर 48 रन।
ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवा बड़ा झटका। टीम डेविड 19 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर 109/5
ऑस्ट्रेलिया को अक्षर पटेल ने दिया चौथा बड़ा झटका। बेन 19 रन बनाकर आउट। अक्षर पटेल हासिल की तीसरी सफलता।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को बैक-टू-बैक दिए दो बड़े झटके। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/3
भारतीय टीम को दूसरी सफलता ट्रेविस हेड के रूप में प्राप्त हुई है। हेड कंगारू टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 31 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने हैं।
रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका। जोश फिलिप 8 रन बनाकर आउट।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू। जोश फिलिप और ट्रेविश हेड क्रीज पर मौजूद। एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 7 रन।
चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए है। भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 35 और जायसवाल ने 37 और गायकवाड़ ने 32 रन बनाए।
पारी के आखिर में लड़खड़ाई भारतीय पारी। रिंकू सिंह के बाद दीपक चाहर भी आउट। चार गेंद के अंदर भारत ने गवाएं 3 विकेट।
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका रिंकू सिंह 46 रन बनाकर आउट। पारी के आखिरी में लड़खड़ाई भारतीय टीम।
जितेश शर्मा के बाद भारत को लगा 6वां झटका। अक्षर पटेल बिना खाता खोले पवेलियन वापिस लौटे।
भारत को लगा पांचवा बड़ा झटका, जितेश शर्मा 35 रन बनाकर आउट।
16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 134/4, रिंकू और जितेश क्रीज पर मौजूद
भारतीय टीम को लगा चौथा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 79/3, रिंकू और गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद
भारतीय पारी लड़खड़ाई। एक के बाद एक गिरे तीन विकेट। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट। स्कोर 69/3
भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका। श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट। इस मैच में श्रेयस की टीम में वापसी हुई थी। लेकिन उन्होंने एक बार फिर से टीम को निराश किया।
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा पहला झटका। जायसवाल 37 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौटे।
भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत। 3 ओवर के बाद स्कोर 24/0, जायसवाल और गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद।
https://twitter.com/BCCI/status/1730586613489734142
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू। यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद।
चौथे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 5 बड़े बदलाव देखने को मिले है। जबकि भारतीय टीम में मुकेश कुमार और दीपक चाहर की वापसी हुई है।
https://twitter.com/BCCI/status/1730574036856664096
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार
जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा
चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब भारतीय टीम एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी करेगी।
https://twitter.com/BCCI/status/1730573689983254775
सीरीज के पिछले तीनों मैचों में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। जिसके चलते हर मैच में स्कोर 200 से ज्यादा बना।
इस सीरीज मे भारतीय टीम काफी शानदार फॉर्म में दिख रही है। खासकर टीम इंडिया के बल्लेबाज हर मैच में जमकर रन कूट रहे हैं। आज एक बार फिर से फैंस की नजरे भारतीय बल्लेबाजों पर रहने वाली है।
चौथे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दोनों टीमों में देखने को मिल सकता है बदलाव।