---विज्ञापन---

IND vs AUS 3rd Test: गिल या फिर राहुल? किसे मिलेगा मौका… कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट कल यानी 1 मार्च से शुरू होगा। टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं? ये बड़ा सवाल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 28, 2023 22:02
Share :
IND vs AUS 3rd Test Rohit Sharma
IND vs AUS 3rd Test Rohit Sharma

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट कल यानी 1 मार्च से शुरू होगा। टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं? ये बड़ा सवाल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में शुबमन गिल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अब इस मसले पर कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया है।

इंदौर टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम की तैयारियों के बारे में बताया और कई सवालों के जवाब दिए। प्लेइंग 11 में केएल राहुल या फिर शुभमन गिल में से किसे जगह मिलेगा? इस लेकर भी रोहित ने अपनी बात रखी है।

---विज्ञापन---

टॉप ऑर्डर को लेकर रोहित ने क्या कहा?

पिछले 2 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के टॉप आर्डर खिलाड़ियों के फेल होने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हां, शीर्ष क्रम से ज्यादा रन नहीं, लेकिन वह गुणवत्ता लाते हैं और वें फॉर्म में वापस आने से बस एक-दो पारी ही दूर हैं।’

और पढ़िए – KL राहुल को इंदौर टेस्ट में क्यों नहीं मिलेगी जगह? आकाश चोपड़ा ने बताए ये 2 कारण

---विज्ञापन---

केएल राहुल और शुभमन गिल को लेकर रोहित ने दिया ये जवाब

केएल राहुल के उपकप्तानी से हटाए जाने और उनकी खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल को टीम में लाने की चर्चा पर रोहित ने कहा कि ‘उप-कप्तान होना या उप-कप्तान नहीं होना आपको कुछ भी बताता नहीं है, सभी 17-18 गिनती में हैं। यह सिर्फ गिल या किसी और की बात नहीं है।’

राहुल का बल्ला खामोश, गिल को टीम में लाने की मांग

दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने नागपुर टेस्ट में 20, जबकि दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया था। राहुल का साल 2022 भी बेहद खराब गया है। यही वजह है कि उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में लाने की मांग तेज है।

और पढ़िए – इंग्लैंड यहां हार गई मैच, Ben Foakes को मारना था छक्का, लेकिन पलट गई बाजी, देखें Video

रोहित शर्मा बोले- WTC के फाइनल में जाना बड़ी उपलब्धि होगी

रोहित शर्मा ने कहा कि इंदौर टेस्ट में अगर जीत मिलती है तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि होगी, जिस तरह से हमने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेला है वह उल्लेखनीय है। घर में भी चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है। उन्होंने इस दौरान अश्विन-जडेजा की तारीफ की। अक्षर पटेल को कम गेंदबाजी कराने पर रोहित ने कहा कि ‘जब आपके पास तीन स्पिनर होते हैं, तो तीसरा स्पिनर हमेशा कम गेंदबाजी कर पाता है।’

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 28, 2023 02:16 PM
संबंधित खबरें