IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया ने हालत खराब कर दी। कंगारुओं ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 109 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और इसमें सभी झटके स्पिनरों ने लिए हैं। एक तरफ जहां सभी भारतीय बल्लेबाज कंगारुओं के सामने धीमे औस सहमें हुए खेल रहे थे वहीं टीम के गेंदबाज उमेश यादव ने क्रीज पर आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले नेथन लायन को एक छक्का जड़ा वहीं बाद में टॉड मर्फी की गेंद पर घुटना टेक कर सिक्स जड़ा। हालांकि इसके बाद वे भी चलते बने।
Umesh Yadav ने घुटना टेककर जड़ दिया गगनचुंबी छक्का
भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज उमेश यादव अपनी गेंद से तो विपक्षी टीम को परेशान करते ही हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी की भी कला दिखाई। उमेश यादव ने 31वें ओवर में आते ही शॉट मारना चाहा और ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपने शॉट से गेंदबाज को भी हैरान कर दिया। दरअसर टॉड मर्फी ने ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डाली इस पर उमेश नीचे झुके और घुटना टेककर एक शानदार शॉट खेल दिया। इसे देखकर विराट कोहली का भी मुंह खुला का खुला रह गया वहीं मैदान में मौजूद दर्शकों में भी उमंग भर गई।
और पढ़िए – पहले दिन का खेल खत्म, रवींद्र जडेजा ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट किए ढेर
https://twitter.com/MishraCric/status/1630826376495505408
और पढ़िए – जिसे हल्के में लिया, उसी ने कर दिया ढेर, जानिए कौन है ऑस्ट्रेलिया का ये शेर?
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें