IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 34 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी वे काफी फिट हैं। कोहली को उनके बेहतरीन शॉट्स के साथ-साथ उनकी फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है। लेकिन कुछ समय से विराट लगातार कैच छोड़ रहे हैं जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी एक ऐसा ही मंजर देखने को मिला जब कोहली ने स्मिथ का आसान कैच छोड़ दिया। इसके साथ ही विराट ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जिसे वे कभी भी देखना नहीं चाहेंगे।
15वें ओवर में छोड़ा था स्मिथ का आसान कैच
दरअसल दो विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तेज गेंदबाजों की कुटाई शुरू की जिसके बाद अक्षर पटेल ने आते ही दोनों बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया। पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को शानदार चकमा दिया और गेंद सीधे स्लीप में खड़े विराट कोहली के पास गई। हालांकि कोहली सही समय पर नीचे नहीं झुक पाए और गेंद उनके हाथ से टकराकर मैदान पर गिर गई। इस प्रकार स्टीव स्मिथ को एक बड़ा जीवनदान मिल गया। ये विराट कोहली द्वारा ड्ऱॉप किया गया 100वां कैच था और इसी के साथ वे 100 कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
और पढ़िए –मोहम्मद शमी के फैन हुए मोदी के मंत्री, VIDEO शेयर करते हुए लिखा What a delivery
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Xanax)
Edited By