IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन नागपुर के स्टेडियम में किया जाएगा। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ही जरूरी है । नागपुर में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सामने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इस पर कई एक्सपर्ट्स द्वारा अपनी-अपनी राय व्यक्त की जा रही है वहीं इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में किसे मिलेगी टीम में जगह?
बीसीसीआई ने जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय दल की घोषणा की थी उसमें व्हाइट बॉल क्रिकेट स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव का भी चयन 2 टेस्ट मैचों में किया गया था। सूर्या ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह आंकड़े बदल सकते हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अब सूर्या के लिए रास्ते साफ होते नजर आ रहे हैं हालांकि उनके सामने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल है जिन्हें भारतीय टीम नीचे की तरफ खिला सकती है।
इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और ये साफ कर दिया की किसे जगह मिलेगी ये अंतिम समय पर ही पता चलेगा। रोहित ने कहा कि- शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और सूर्यकुमार यादव ने भी बता दिया है कि वे किस रेंज तक जा सकते हैं। ऐसे में हमनें अभी तक ये निर्णय नहीं लिया है कि कौन खेलने वाला है।’
और पढ़िए – Virat Kohli के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें