ILT20 Schedule Released: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टी20 लीग ‘आईएल टी20’ के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस टी20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज 19 जनवरी 2024 को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाना है। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच होंगे। सभी मैचों का आयोजन अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होना है। पिछले सीजन गल्फ जायंट्स की टीम विनर बनी थी।
अगले साल जनवरी में शुरू होने वाली ILT20 लीग कई दूसरी लीग और अंतरराष्ट्रीय मैचों से टकरा सकती है। 25 जनवरी से 2024 से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज भी इसी वक्त खेली जाएगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग भी इस समय होंगी। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे या फिर कुछ ही मैच खेल पाएंगे।
दूसरे सीजन में नजर आएंगे ये नए चेहरे
- डेविड वॉर्नर
- मार्क वुड
- शाहीन अफरीदी
- शादाब खान
- अंबाती रायडू
इंटरनेशनल लीग टी20 की टीमें
- दुबई कैपिटल्स
- गल्फ जायंट्स
- शारजहा वॉरियर्स
- एमआई अमीरात
- अबू धाबी नाइट राइडर्स
- डेजर्ट वाइपर्स हिस्सा
तीन टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी के महिलाकाना हक वाली
यूएई की टी20 लीग में शामिल 6 में से तीन टीमें आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें हैं, इनमें मुंबई इंडियंस की एमआई एमिरेट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स की अबू धाबी नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के स्वामित्व वाली दुबई कैपिटल्स टीम शामिल है।