World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी वर्ल्ड कप में वापसी करने वाले हैं। चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उनकी वापसी होने वाली है। इससे कीवी की गेंदबाजी पहले से अधिक मजबूत हो जाएगी। साउदी न्यूजीलैंड के टॉप गेंदबाज हैं, ऐसे में चोट के कारण अगर वह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते, तो इससे कीवी को बड़ा झटका लगने वाला था, लेकिन अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और विश्व कप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा ये दिग्गज गेंदबाज
दरअसल टिम साउदी हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे मुकाबले में फील्डिंग करते समय टिम साउदी के दाहिने अंगूठे की हड्डी टूट गई थी। इसलिए चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले राहत की बात है कि सऊदी वापसी कर रहा है। बता दें कि विश्व कप का पहला ही मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला है। यह मुकाबला 5 अक्टूबर को विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टिम साउदी इस मैच में खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन के टीम में होने से युवराज सिंह नाखुश, कह दी बड़ी बात
यहां देखें टिम साउदी के रिकॉर्ड
टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। वनडे करियर में उनका रिकॉर्ड भी काफी अनोखा रहा है। सऊदी ने अभी तक कुल 157 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें कि उन्होंने 214 विकेट अपने नाम किए हैं। इन मैचों में उनका इकॉनमी भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने सिर्फ 5.48 इकॉनमी से रन खर्चे हैं। इससे साफ है कि सऊदी के टीम में रहने से कीवी गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी।