ODI World Cup 2023 South Africa vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका ने अपने कप 2023 के अपने मैच में श्रीलंका को हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 428 रन बनाए थे। इस बड़े लक्ष्य को पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 44.5 ओवर में महज 326 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई।
साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों ने जड़े शतक
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकाई टीम ने रिकॉर्ड 428 रन बनाए। पहली पारी में ही तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े। इसमें क्विंटन डी कॉक ने 84 गेंद पर 100 रन, वैन डेर ड्यूसेन ने 110 गेंद पर 108 रन और एडन मार्करम ने 54 गेंद खेलकर 106 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने 100 रन नहीं बना पाए। श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और कप्तान दासुन शनाका ने अर्धशतक जड़े।
यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान मैच पर BCCI का बड़ा ऐलान, फैंस के लिए जरूरी खबर
तेम्बा बावुमा का बयान
शानदार जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा, ”हम खेल जीतना चाहते थे और हमने वैसा ही किया। यह एक बेहतरीन प्रदर्शन था और इससे हमें अगले गेम के लिए आत्मविश्वास मिला। रोशनी में थोड़ा सीम हो गया था, लेकिन गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी और आप देख सकते थे कि वे (बल्लेबाज) गति का अच्छी तरह से उपयोग करने में सक्षम थे। यह सब परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के बारे में था और हमने सोचा कि सेकंड हॉफ में यह थोड़ा परिवर्तनशील होगा। अगर हम ये सीख ले सकते हैं और जो कुछ भी हमारे सामने है उसे हमें अपनाना होगा। मुझे नहीं लगता कि अगला गेम (पिच) बहुत अलग होने वाला है। क्विंटन ठीक हो जाएंगे, मैदान पर नहीं उतरे (दूसरी पारी में), लेकिन मुझे लगता है कि वह (अगले गेम के लिए) ठीक हो जाएंगे।”