ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में किया जाना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हो पाया है। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम को उनकी सरकार की तरफ से भारत आने की अनुमति मिलेगी कि नहीं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है।
बता दें कि इससे पहले, विश्व कप के लिए एक ड्राफ्ट शेड्यूल पहले ही बना लिया गया था और सभी भाग लेने वाले देशों को भेजा गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि टूर्नामेंट के लिए टीम को भारत भेजने का निर्णय अंततः सरकार पर निर्भर करेगा।
पाकिस्तान विदेश मंत्रायल ने कही ये बात
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि ‘हमारा मानना है कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए। राजनीति खेल से दूर रहे, लेकिन भारत का पाकिस्तान की सरजमीं पर नहीं खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है।’
उन्होंने कहा कि ‘सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं, खासकर सुरक्षा संबंधी मामलों की। इसके बाद हम अपने नजरिए से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रूबरू करवाएंगे, फिर भारतीय सरजमीं पर खेलने के बारे में आखिरी फैसला लिया जाएगा।’
2016 में भी हुई थी परेशानी
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के भारत में आने पर सवाल उठे हों। दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच, द्विपक्षीय प्रतियोगिताएं एक दशक से भी अधिक समय पहले समाप्त हो गई थीं और 2016 में टी20 विश्व कप के लिए, सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान टीम के आगमन पर अनिश्चितताएं थीं। इसके कारण भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन स्थल धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया था।