---विज्ञापन---

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया, सेमीफाइनल के टिकट पर नजर

IND vs SL: विश्व कप 2023 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 2, 2023 13:38
Share :
icc ODI World Cup 2023 IND vs SL playing xi live updates
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 IND vs SL: वनडे विश्व कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा। मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। बता दें, ये मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया विश्व कप में लगातार 7वीं जीत हासिल करना चाहेगी।

वहीं, श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत के लिए तरस रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते आज के मैच से बाहर हैं। हार्दिक की चोट लगातार टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SL World Cup 2023 Live Score: 7वीं जीत की तलाश में भारत, सेमीफाइनल का मिलेगा टिकट? पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से उसको महज 2 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज अगर श्रीलंका की टीम हार जाती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो जाएगी। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमें अभी तक 9 बार भिड़ी है। जिसमें चार मैचों में भारत और 4 मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

---विज्ञापन---

ओवरऑल वनडे इतिहास की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अभी तक 167 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 98 भारत और 57 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। जबकि 11 मैच बेनतीजा रहे हैं। साल 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही श्रीलंका को हराया था।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जेडजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असलंका, दुसन हेमंता, एंजलो मैथ्यूज, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 02, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें