ODI World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का सभी को बेसब्री से इंतजार है। खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, मैच में अभी 2 महीने बाकी होने के बावजूद होटल और हवाई यात्रा के दाम आसमान छू रहे हैं।
आईसीसी के नए शेड्यूल के मुताबिक, अब भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को होगा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने के कारण एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। स्टार श्रेणी के होटलों का काम लगभग पूरा हो चुका है। थ्री लेवल से लेकर 5 स्टार श्रेणी के होटलों में एक दिन का किराया 20,000 से 2.5 लाख रुपये तक पहुंच गया है, प्रेसिडेंशियल सुइट में बुकिंग 1 लाख से 2.5 लाख रुपये में हुई है।
100 किलोमीटर की दूरी तक के होटल भरने की संभावना
होटलों के इस बड़े हुए दामों के पीछे मुख्य कारण क्रिकेट प्रेमियों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार माना जा रहा है. होटल एसोसिएशन का मानना है कि मैच के टिकट कन्फर्म होने के बाद अहमदाबाद के 100 किलोमीटर के दायरे के सभी छोटे-बड़े होटल और शेयरिंग फ्लैट भी बुक हो जाएंगे. इस मैच के टिकट अभी बिकना शुरू नहीं हुए हैं, उससे पहले भी ये हाल है, ऐसे में जब टिकट कन्फर्म हो जाएंगे तो उसके बाद बाकी जगहों पर भी दाम बढ़ जाएंगे।
इसका बड़ा कारण यह है कि स्टेडियम की क्षमता 1 लाख से अधिक दर्शकों की है और लगभग 30-40 हजार लोग गुजरात के बाहर से आएंगे, जिसके कारण कीमतें आसमान छू रही हैं।
मैच के करीब आते और बढ़ेंगे दाम
यह स्थिति मैच से दो महीने पहले की है और अभी तक टिकटों की बिक्री भी शुरू नहीं हुई है। जैसे-जैसे मैच का दिन करीब आएगा, इसका असर और ज्यादा दिखेगा और क्रिकेट प्रेमी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस बड़े त्योहार में शामिल होंगे, ये भी तय है। टिकटों की बिक्री शुरू होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
(Valium)
Edited By