IND vs AUS Final: वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लाखों-करोड़ों फैंस की नजरे इस मैच पर टिकी है जहां हजारों दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा लेंगे तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों दर्शक घर बैठकर फाइनल मैच देखेंगे। फाइनल मैच का क्रेज भारत से लेकर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है वहीं इस मैच को देखते हुए हरियाणा के फरीदाबाद में एक स्कूल ने बड़ा फैसला लिया है।
स्कूल ने यूनिट टेस्ट किया स्थगित
विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का इंतजार बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को था वहीं अब फरीदाबाद के सेक्टर-14 में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बच्चों को मैच देखने की आजादी दी है। दरअसल आज मैच के मौके पर स्कूल में यूनिट टेस्ट होना था लेकिन दूसरी तरफ आज विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला है जिसको देखते हुए स्कूल स्टाफ ने यूनिट टेस्ट को स्थगित करने का फैसला किया है।
https://twitter.com/RachinRavindraa/status/1726114945631236183
स्कूल स्टाफ के इस फैसले से न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज रचिन रवींद्र भी काफी प्रभावित हुए है। जिसके बाद रचिन रवींद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अवास्तविक क्रेज!! स्कूल अधिकारी अपने छात्रों से उनकी खुशियां छीनना नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल मैच में गेंद की हर हरकत पर होगी नजर, जहां आप सोच नहीं सकते वहां भी लगे होंगे कैमरे
20 साल बाद फाइनल में आमने-सामने दोनों टीम
बता दें, वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरे 20 साल के बाद आमने-सामने हुई है। इससे पहले साल 2003 के वनडे विश्व फाइनल में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब को अपने नाम किया था।
अब भारतीय टीम के पास 20 साल बाद उस हार काबदला लेने का सुनहरा मौका है। इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ और टीम इंडिया को शुरुआत से ही खिताब का प्रबल दांवेदार माना जा रहा है। बता दें, वनडे विश्व कप के खिताब को ऑस्ट्रेलिया ने 5 और भारत ने 2 बार अपने नाम किया है।