---विज्ञापन---

ODI WC 2023: ‘मुझे नहीं पता कि ये टीम..’ वर्ल्ड कप से पहले हरभजन सिंह ने रोहित एंड कंपनी की एकजुटता पर उठाए सवाल

Harbhajan Singh on Team India unity: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को अपने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत करने वाली है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था ऐसे में वे सालों का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। मैन इन ब्लू जहां एक साथ तैयारी कर रही हैं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 8, 2023 10:32
Share :
ODI World Cup 2023 Harbhajan Singh

Harbhajan Singh on Team India unity: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को अपने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत करने वाली है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था ऐसे में वे सालों का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। मैन इन ब्लू जहां एक साथ तैयारी कर रही हैं वहीं इसी बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम की युनिटी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

2023 का वर्ल्ड कप विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी आदि जैसे सुपरस्टार्स का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। अक्सर यह कहा जाता है कि 2011 की भारतीय टीम महान सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहती थी। ऐसे लोग हैं जो आश्चर्य करते हैं कि क्या इस बार विराट कोहली के लिए ऐसा ही होगा। जब हरभजन सिंह से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।

---विज्ञापन---

2011 और 2023 की टीम में बड़ा अंतर- हरभजन सिंह

इंडिया टुडे पर बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 2023 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम उतनी एकजुट है जितनी 2011 वर्ल्ड कप टीम थी। भज्जी ने कहा कि “दोनों टीमों के बीच एक बड़ा अंतर है। वह टीम (2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम) बहुत अधिक एकजुट थी। वे सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहते थे। उन्हें दूसरों से बहुत सम्मान मिला। मैं इस टीम (2023 वर्ल्ड कप टीम) के बारे में निश्चित नहीं हूं। पता नहीं कौन विराट कोहली के लिए विश्व कप जीतना चाहता है। लेकिन, वे निश्चित रूप से भारत के लिए जीतना चाहते हैं। यह एक बड़ा अंतर है।”

मुझे नहीं पता कौन कोहली के लिए खिताब लाना चाहता है- हरभजन सिंह

हरभजन ने अपनी बात को आगे समझाते हुए कहा कि पूरी टीम तेंदुलकर का इस हद तक सम्मान करती है कि सभी खिलाड़ी उनके लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं। उन्हें यकीन नहीं है कि मौजूदा टीम में खिलाड़ी कोहली को लेकर इतने एकजुट हैं या नहीं।उन्होंने कहा कि “2011 टीम के ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर को जो सम्मान मिला, वह तब से किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं मिला। एमएस धोनी ने भी बहुत सम्मान अर्जित किया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसके बाद किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हुआ होगा।”

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 08, 2023 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें