ODI World Cup 2023 AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ओर बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है। अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए रन बनाने है। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तौहीद ह्रदोय ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नजमुल हसन 45, तंजिद हसन 36 और लिटन दास ने भी 36 रनों की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऐडम जैम्पा और शेन एबॉट ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए है।
ये भी पढ़ें:- ENG vs PAK: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, पाक टीम की उम्मीद खत्म.. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बता दें, यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच महज एक औपचारिक है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, तो वहीं बांग्लादेश सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।
You can't keep him out of the game 🔥
---विज्ञापन---This Marnus Labuschagne run-out is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/Hyfaq2tbqm
— ICC (@ICC) November 11, 2023
लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से बांग्लादेश के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम है। बांग्लादेश अगर इस मुकाबले को अपनी झोली में डाल लेता है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आसानी के साथ क्वालीफाई कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया अगर इस मुकाबले को हार भी जाता है, तो भी वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ही रहेगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को एकतरफा जीतता है, तो वह साउथ अफ्रीका को पीछे कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। हालांकि दोनों ही केस में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ही होगा।