ICC ODI Rankings 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बीच आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की है। भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल आईसीसी पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वोच्च दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके अलावा रोहित और कोहली की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है।
टॉप 10 में पहुंचे गिल कोहली रोहित
गिल की रैंकिंग में बढ़त कप्तान रोहित शर्मा के साथ 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप में 58 रन बनाने का नतीजा है। इस बीच, शर्मा और विराट कोहली को दो-दो रैंक का फायदा हुआ और अब वे क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर आ गए हैं। रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक से मदद मिली, जबकि कोहली की रैंकिंग पाकिस्तान के खिलाफ उनके अटूट 122 रन की बदौलत बढ़ी।
Race for the top spot heats up 🔥
India’s top performers make significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Batting Rankings.#ICCRankings | Details 👇https://t.co/AmRI1lbFBG
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 13, 2023
पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले शीर्ष 10 में पाकिस्तान के भी तीन क्रिकेटर हैं। कप्तान बाबर आजम गिल से 100 से अधिक रेटिंग अंक आगे शीर्ष स्थान पर बैठे हैं, जबकि इमाम-उल-हक और फखर जमान क्रमशः पांचवें और दसवें स्थान पर हैं।
कुलदीप यादव को भी हुआ फायदा
भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आठ स्थान ऊपर चढ़ गए हैं। अन्य बड़े लाभ पाने वालों में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी शामिल हैं।