---विज्ञापन---

World Cup 2023: इमरान खान को ICC ने दिया न्योता, फिर भी नहीं देख पाएंगे फाइनल मैच..क्या है वजह?

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फाइनल देखने के लिए आईसीसी ने सभी विश्व कप विनिंग कप्तानों को न्योता भेजा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 10, 2023 15:57
Share :
icc invite former pakistan captain imran khan odi world cup 2023 final match
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: भारत में खेला जा रहा वनडे विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी है। हालांकि चौथी टीम के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम रेस में थी लेकिन 9 नवंबर को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम न्यूजीलैंड के रूप में लगभग पक्की हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:-  World Cup 2023: पाकिस्तान लगभग हुआ बाहर, मीम्स की आई बाढ़..’पाक टीम ने एयरपोर्ट के लिए किया क्वालीफाई’

---विज्ञापन---

ICC ने इमरान खान को फाइनल के लिए दिया न्योता

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने अब तक के विश्व कप विजेता कप्तानों को मैच देखने का न्योता भेजा है। जिसमें पाकिस्तान टीम को अपनी कप्तानी में 1992 में पहला विश्व कप जिताने वाले इमरान खान भी शामिल है।

लेकिन इमरान खान विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला देख नहीं पाएंगे। बता दें, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में बंद है और उनकी बेल अपील को भी खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते इमरान खान विश्व कप 2023 का फाइनल मैच नहीं देख पाएंगे।

सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर पाक टीम

बता दें, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का आखिरी लीग मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होगा। अगर पाक टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसको 200 से ज्यादा रनों से इंग्लैंड को हराना होगा। जो इतना आसान नहीं है। जिसके बाद अब लगभग पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती हुई दिखाई दे रही है। कोई चमत्कार ही अब पाक टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करा सकता है। दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने का पाकिस्तान का सपना टूटने ही वाला है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 10, 2023 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें