Harbhajan Singh: इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेला जा रही है। एशेज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत दर्ज की। भले ही इंग्लैंड यह मुकाबला हार गई, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथी पारी में 155 रनों की पारी खेलकर बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा जोरों पर है। क्रिकेट फैन उन्हें टेस्ट का स्टार खिलाड़ी बता रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने वर्तमान समय के पांच सबसे बेहतरीन टेस्ट प्लेयर्स का चयन किया।
हरभजन सिंह ने चुने वर्तमान के टॉप पांच टेस्ट प्लेयर
एक सवाल के जवाब में उन्होंने वर्तमान समय के पांच सबसे बेहतरीन टेस्ट प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को नंबर 1 पर रखा है। इसके बाद उन्होंने दूसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सिलेक्ट किया है। खास बात ये है कि हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पांचवे नंबर पर जगह दी है।
Nathan lyon
Steav Smith
Rishab Panth
Ravinder Jadeja
Ben strokes https://t.co/joWrcVEE9X---विज्ञापन---— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 3, 2023
पंत-जडेजा को दी जगह
हरभजन सिंह ने टॉप पांच टेस्ट प्लेयर्स में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। चौथे नंबर पर उन्होंने रिषभ पंत को रखा है, जबकि पांचवे नंबर पर आलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह दी है। हरभजन सिंह ने इन सभी खिलाड़ियों का चयन न सिर्फ कौशल जबकि गेम चेंजर, मैच विनर और मुश्किल स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता के आधार पर किया है।
वर्तमान दौर के पांच टेस्ट प्लेयर
- नाथन लायन- ऑस्ट्रेलिया
- स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया
- रिषभ पंत- भारत
- रवींद्र जडेजा- भारत
- बेन स्टोक्स- इंग्लैंड
हरभज सिंह ने एक ट्वीट के जरिए इन खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें उन्होंने नाथन लियोन के अलावा बाकी खिलाड़ियों के नामों के स्पेलिंग में जो गलती की। इसकी फैंस काफी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं।