Hanuma Vihari: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। पहले मुकाबला डोमिनिका में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ है। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो गया है, लेकिन हनुमा विहारी को जगह नहीं मिली। अब इस खिलाड़ी का दर्द छलका है। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
और पढ़िए – ‘ये बेहद खास अहसास’ डोमिनिका टेस्ट से पहले इमोशनल हुए कोहली और द्रविड़, बीते दिनों को किया याद
हनुमा विहारी के मुताबिक, उन्हें आज तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि उन्हें आखिर क्यों टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया और इसी बात से वो ज्यादा परेशान थे लेकिन अब उन्हें इसकी चिंता नहीं है। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे की तरह वापसी करना चाहते हैं।
किसी ने मुझे नहीं बताया कि क्यों ड्रॉप किया गया – हनुमा विहारी
हनुमा विहारी ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि ‘निश्चित तौर पर टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं निराश था। मुझे कारणों का पता नहीं चला कि आखिर क्यों ड्रॉप किया गया था और यही एक चीज है जो मुझे परेशान कर रही थी। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही बताया कि क्यों मुझे ड्रॉप किया जा रहा है।’
अब मैं प्रेशर नहीं लेता
हनुमा विहारी ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘मैं काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा लेकिन, अब मैं इस बारे में चिंता नहीं करता हूं। मैं अपनी व्यक्तिगत चीजों को अलग रख दिया है और ज्यादा दबाव अपने ऊपर नहीं लेता हूं। मैं इंडियन टीम में रहूं या ना रहूं इसका प्रेशर नहीं लेता। कई सारे और भी मैच हैं और मैं उसमें ट्रॉफी जीत सकता हूं।’
रहाणे की तरह वापसी करना चाहते हैं रहाणे
इससे पहले हनुमा विहारी ने कहा था कि अजिंक्य रहाणे की तरह वो भी इंडियन टीम में वापसी कर सकते हैं। रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की है तो मैं तो अभी 29 का ही हूं’। विहारी वही खिलाड़ी हैं, जो रहाणे के साथ टीम इंडिया का हिस्सा था, जब रहाणे बाहर हुए तो वह पांचवें नंबर पर अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए थे। अब टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
और पढ़िए – 24वें ग्रेंडस्लैम के करीब पहुंचे नोवाक जोकोविच, आंद्रेई रूबलेव को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
2022 से ही बाहर चल रहे हैं विहारी
आपको बता दें कि हनुमा विहारी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। टीम इंडिया के लिए विहारी अब तक 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बना चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें