Gus Atkinson Debut: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए एक तेज गेंदबाज Gus Atkinson ने डेब्यू किया है, इस युवा तेज गेंदबाज की तुलना दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से की जा रही है। एटकिंसन इंग्लैंड की विश्व कप टीम का भी हिस्सा है।
कौन हैं Gus Atkinson?
गस एटकिंसन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें इंग्लैंड टीम में स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। 25 साल का यह युवा गेंदबाज बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चित कर देता है। तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के चलते इस खिलाड़ी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में नेशनल टीम के लिए डेब्यू कर लिया है। इस खिलाड़ी को पहली बार इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। वह वनडे विश्व कप में भी धमाल मचाते दिखेंगे।
Two wickets in an over for Gus Atkinson! 😮 #EnglandCricket | #ENGvNZ pic.twitter.com/67xajarwp7
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2023
---विज्ञापन---
गस एटकिंसन की खासियत?
गस एटकिंसन के पास तेज गति है। वह 150 kmph की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। उनके पास गेंद को स्विंग कराने की भी क्षमता है, जो बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। खास बात ये है कि 25 साल का ये गेंदबाज 3 बड़ी चोटें झेल चुका है। साल 2017, 2018 और 2019 में उन्हें ऐसी चोटें लगी थीं, जिनसे यकीनन उनके करियर को पटरी से उतार दिया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की और अब इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और विश्व कप 2023 में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
Stuart Broad giving the England cap to Gus Atkinson on his ODI debut. #StuartBroad #GusAtkinson #Debut #ENGvsNZ #CricketBook pic.twitter.com/fZbL9sSjO5
— Cricket Book (@cricketbook_) September 8, 2023
गस एटकिंसन का क्रिकेट करियर
6.2 फीट लंबे कद के गस एटकिंसन ने फर्स्ट क्लास के 14 मैचों की 27 पारियों में 3.53 की इकॉनमी के साथ 45 विकेट चटकाए हैं। 105 रन देकर उन्होंने सबसे ज्यादा 8 शिकार किए हैं। लिस्ट ए के 2 मैचों में उनके नाम 5 विकेट हैं। वह घरेलू क्रिकेट सरे के लिए खेलते हैं। वह साल 2017 में इस टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने साल 2021 में लिस्ट में डेब्यू किया था।